आचार संहिता का दिखने लगा असर, कलेक्टर और एसपी ने वेयरहाउस जाकर शराब के स्टॉक की ली जानकारी, तो वहीं तोरवा पुलिस ने शुरू की बदमाशों की धड़ पकड़

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गया। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव झा और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले के आबकारी वेयरहाउस में विशेष जांच की गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आबकारी अधिकारियों से उपलब्ध स्टॉक ,एंट्री का भौतिक सत्यापन करवाया। साथ ही अन्य जरूरी निर्देश दिए गए । दरअसल चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन के लिए शराब बांटने कि गलत परंपरा शुरू हो चुकी है, इसके लिए राजनीतिक दल और उनके समर्थक शराबों का भंडारण, परिवहन और वितरण करते हैं । इसी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने यह सख्ती शुरू की है।

पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही है। विधानसभा चुनाव और निजात अभियान के तहत नशीले पदार्थों का सेवन कर अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने और लोगों को परेशान करने के मामले में तोरवा पुलिस ने चार बदमाशों को पड़कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इस मामले में देवरी खुर्द निवासी डाकेश्वर दास मानिकपुरी ,आवास पारा चकरभाटा निवासी घासीराम ध्रुव , तोरवा आरटीएस कॉलोनी निवासी शैलेंद्र हाथगेन और बन्नाक चौक सिरगिट्टी निवासी प्रणव शाह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह लोग गांजा, कोरेक्स सॉल्यूशन और अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर आम लोगों को परेशान करते हैं । इसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!