भाजपा की दूसरी सूची में 64 नाम, तीन सांसद भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बेलतरा के प्रत्याशी का नाम फिलहाल रोका गया

सोमवार को छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई ।इससे पहले भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। इसी मुद्दे पर 1 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बनी सहमति के बाद दूसरी सूची जारी की गई है । सूची में भारतीय जनता पार्टी ने 64 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बिलासपुर से अमर अग्रवाल, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, मस्तूरी से डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, अकलतरा से सौरभ सिंह, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, लोरमी से अरुण साव, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का नाम इस सूची में शामिल है। इस सूची में बेलतरा के प्रत्याशी का नाम फिलहाल घोषित नहीं किया गया है। जहां से कथित तौर पर रजनीश सिंह और सुशांत शुक्ला के बीच कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है।

इससे पहले भाजपा पहली सूची में 21 नाम का ऐलान कर चुकी है सोमवार को 64 नाम के साथ भाजपा अब तक 85 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। शेष 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बाकी है, जिसमें से बिलासपुर जिले का बेलतरा भी शामिल है । अमर अग्रवाल को मिला टिकट शुरू में दावा किया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी हारे हुए प्रत्याशियों को टिकट नहीं देगी इसलिए अमर अग्रवाल की दावेदारी भी संदिग्ध मानी जा रही थी। वहीं सिंधी समाज और कुछ स्थानीय नेताओं के गट ने भी उनका विरोध किया था बावजूद इसके पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है क्योंकि बिलासपुर जिले में उनसे बड़ा भाजपा का नेता आज भी कोई नहीं है ।

विरोध के बावजूद अनुज शर्मा को भी टिकट

धरसीवा में काफी विरोध के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार अनुज शर्मा को अवसर दिया है। वही कोटा विधानसभा सीट से हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह जुदेव का अवसर मिला है। कोटा सीट भाजपा के लिए हमेशा मुश्किल भरा रहा है। वहां से आज तक भाजपा को कभी जीत नहीं मिली है। इसलिए प्रबल प्रताप सिंह की जिम्मेदारी बड़ी है।

देखिए सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
20:10