कैलाश यादव
शक्ति उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्र की महानवमी पर विशेष पूजा अर्चना , हवन, कन्या पूजन और कन्या भोज के साथ पर्व का समापन हुआ। नवरात्रि की अंतिम तिथि पर जहां दुर्गा पंडालो में हवन किया गया तो वहीं जिन व्रतधारियों ने 9 दिन का उपवास रखकर देवी की आराधना उपासना की उन्होंने भी घर पर देवी की पूजा अर्चना के पश्चात देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया। इसी क्रम में सिरगिट्टी आवास पारा 27 खोली निवासी यादव परिवार ने भी कन्या पूजन और कन्या भोज कराया। साथ ही सिरगिट्टी में आयोजित साईं दुर्गा उत्सव में भी समिति द्वारा हवन और कन्या पूजन का आयोजन किया गया।