
यूनुस मेमन

विधानसभा चुनाव के मद्दे नज़र आचार संहिता लागू होने के बाद नियमानुसार हिर्री पुलिस भोजपुरी टोल प्लाजा में चेक पोस्ट लगाकर सोमवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिलासपुर से सरगांव की ओर जा रही अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 12 AN 5531 की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसकी जांच की तो चालक के सीट के बगल में एक कपड़े के थैले में नगद 5 लाख 70000 रु मिले। मसानगंज निवासी ड्राइवर देवेंद्र सोनी उस रकम के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दे पाया । इसके बाद पुलिस ने 5.70 लाख रुपए जप्त कर लिए।

इधर रतनपुर पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत 9 लीटर कच्ची महुआ शराब और 32 पाव देसी प्लेन शराब पकड़ा। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम कडरी में एक व्यक्ति अपने घर की बाड़ी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब छुपा कर रखा है तो वही यह सूचना भी मिली थी कि बूढा महादेव मंदिर के पास रतनपुर का एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में देसी प्लेन शराब रखकर बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने कमल सिंह खैरवार निवासी कडरी और संतोष जायसवाल निवासी बूढ़ा महादेव मंदिर के पास को गिरफ्तार कर अवैध शराब पकड़ा।
