रलिया में जुआ खेलते तीन पकड़ाए, 42 सो रुपए जप्त

यूनुस मेमन


थाना प्रभारी मस्तूरी प्रकाश कांत के हमराह में मस्तूरी पुलिस के द्वारा ग्राम रलिया में रेड कार्यवाही किया गया इस दौरान ग्राम रलिया में उपरोक्त आरोपियों को तास पत्ती में पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया एवं उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से ४२०० रूपये नगदी रकम एवं घटनास्थल से ०६ नग मोटरसाइकिल व ०१ नग टाटा tigor car को जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

नाम आरोपीः-

  1. शुभम यादव पिता चैतराम यादव उम्र २१ वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी
    २. अजय धीवर पिता रामायण धीवर उम्र २० वर्ष साकिन गतौरा थाना मस्तूरी
    ३. दीपेश कुर्रे पिता परमानंद उम्र २८ वर्ष साकिन कोटमी सोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!