सोमवार को छत्तीसगढ़ में भाजपा की कथित दूसरी सूची जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस कथित सूची में सिंधी समाज को प्रतिनिधित्व ना मिलने की बात पर समाज ने अपनी नाराजगी जाहिर की है । चर्चा थी कि रायपुर उत्तर की सीट से समाज के दावेदार को टिकट दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में सिन्धी समाज की संख्या को देखते हुए एक सीट सिंधी समाज को देने की उम्मीद की जा रही थी। भीतर खाने से खबर थी कि रायपुर उत्तर से सिंधी समाज को टिकट मिल सकता है ।अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर बिलासपुर से डॉक्टर ललित माखीजा को सशक्त दावेदार माना जा रहा था, लेकिन कथित सूची में दोनों स्थानों पर अलग नाम देखकर सिंधी समाज ने बैठक बुलाई है।

इस मामले में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर को पत्र लिखकर समाज ने अपनी वेदना जाहिर की। कहा गया की सिंधी समाज इस फैसले से दुखी है। 95% सिंधी समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं। ऐसे में समाज को एक भी टिकट न दिया जाना समाज के लिए अपमानजनक माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में सिंधी समाज के मतदाताओं की संख्या 10 लाख के करीब है और समाज 20 विधानसभा सीटों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। सिंधी समाज के कुछ दावेदार है जो कर्मठ कार्यकर्ता भी है। इसके बाद भी उन्हें टिकट न दिए जाने से आहत सिंधी समाज ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में सिंधी समाज ने भारतीय जनता पार्टी के अलावा कभी भी किसी और राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया। इस समर्पण के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने सिंधी समाज को नकार दिया, यह आश्चर्य का विषय है । इसी मुद्दे पर सिंधी समाज ने अपने प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है ।


भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में समाज के प्रतिनिधि को टिकट न मिलने पर सिंधी समाज का क्या फैसला होगा इस पर निर्णय लिया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सिंधी समाज भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाकर कम से कम एक सीट पर अपना दावेदार चाहता है, हालांकि 2 अक्टूबर को वायरल हुई सूची अधिकृत नहीं है। इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि सिंधी समाज के किसी नेता को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है ।इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा। वैसे भारतीय जनता पार्टी भी सिंधी समाज की नाराजगी मोल लेना नहीं चाहेगी, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि मामले को किस तरह से सुलझाया जाता है। आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ सिंधी समाज के जिन गिने चुने नामो को आगे किया जा रहा है उनमें से एक बिलासपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललित माखीजा भी है संजोग से जिनका आज 3 अक्टूबर को जन्मदिन भी है। शायद समाज उन्हें टिकट के रूप में कोई बड़ा उपहार देना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!