
कैलाश यादव

सूने मकान को निशाना बनाने वाले चोर को पकड़ने में सरकंडा पुलिस को कामयाबी मिली है। चोर के पास से करीब 80,000 रुपए की सामग्री बरामद की गई है । बीते रविवार को रामकृष्ण नगर मोपका में रहने वाले धनेश कुमार जांगड़े अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के साथ मंदिर दर्शन के लिए मल्हार गए थे। परिवार रात 10:30 बजे लौटा तो पड़ोस में ही रिश्तेदार के घर सब सो गए । जब सुबह अपने घर लौटे तो पाया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर अलमारी का लॉक टूटा हुआ मिला । अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवर, बीएसएनल का ब्रॉडबैंड सेट सहित करीब 80,000 रुपए की चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। संजोग से सीसीटीवी फुटेज में चोर नजर आ गया। पुलिस ने उसकी पहचान गैस गोदाम मोपका के पास रहने वाले दीपक डहरिया के रूप में की। पता चला कि वह अपने ठिकाने से फरार है, जिसे तोरवा चौक में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन फिर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके पास से सोने चांदी के जेवर और इलेक्ट्रिकल सामान बरामद हुआ है।

इधर सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई रोड, नाग नागिन तालाब, बिजली ऑफिस के सामने एक नवजात शिशु की लाश मिली है। दोपहर को लोगों ने एक संदिग्ध झोला देखा । करीब जाने पर पता चला कि उसमें एक नवजात शिशु की लाश है, जिसकी सूचना सरकंडा थाने में दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शिशु की लाश किसने फेंकी, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है।
