

सट्टा खिलाने वाला आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में ।
** आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी, 1 नग मोबाईल एवं नगद 1100 रू. किया गया जप्त |
आरोपी के विरूद्ध जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत् कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में जुआ / सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस द्वारा जुआ / सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 09.04.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि अशोक नगर बगदई मंदिर के पास एक व्यक्ति अंको पर रूपयें पैसो का हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के निशानदेही पर बगदई मंदिर अशोक नगर में रेड कार्यवाही कर आरोपी ओमप्रकाश पिता दयादास उम्र 23 वर्ष निवासी बगदई मंदिर के पास अशोक नगर सरकण्डा को सट्टा खिलाते हुये पाया गया जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी, एक मोबाईल एवं नगदी रकम 1100 /- रू. जप्त किया गया है, आरोपी के विरूद्ध 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, संजीव जांगड़े, का सराहनीय योगदान रहा।
