ग्रैंड गुंबर केबल टीवी नेटवर्क का  अब मुंगेली में भी प्रसारण आरंभ , बुधवार को किया गया विधिवत्त कार्यालय का शुभारंभ

टीवी आज मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है। तमाम अन्य माध्यमों के बावजूद आज भी केबल टीवी नेटवर्क सबसे किफायती और अधिक से अधिक चैनल उपलब्ध कराने वाला माध्यम है। यही कारण है कि आज भी दर्शकों के बीच केबल टीवी की सर्वाधिक मांग है, तो वहीं छोटे और मझोले शहरों में उन बड़े केवल नेटवर्क की मांग हमेशा से रही है जो अधिक से अधिक चैनल दशकों तक बेहद न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराते हैं और वह भी पूरी तरह डिजिटल एवं हाई डेफिनेशन स्वरूप में। ऐसी ही सेवा देने वाले ग्रैंड गुम्बर केबल टीवी नेटवर्क का पदार्पण बिलासपुर और भाटापारा के बाद मुंगेली में भी हुआ है ।

ग्रैंड गुंबर डिजिटल केबल नेटवर्क के केबल टीवी प्रसारण का शुभारंभ मुंगेली जिले में भी हो गया है। केबल टीवी के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में अग्रणी ग्रैंड गुम्बर केबल नेटवर्क , बिलासपुर के बाद अन्य जिलों में भी स्थानीय केबल ऑपरेटर के माध्यम से अपनी उच्च तकनीकी सेवा से युक्त केबल प्रसारण दर्शकों तक पहुंचाने प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में बुधवार को मुंगेली में भी केबल प्रसारण का शुभारंभ हुआ। मुंगेली के शिक्षक कॉलोनी स्थित कार्यालय में मैनेजिंग डायरेक्टर रवीश गुम्बर, सीईओ प्रतीक मिश्रा, स्थानीय केवल ऑपरेटर्स और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के साथ इसकी शुरुआत हुई। इस मौके पर स्थानीय केबल ऑपरेटर के साथ बैठक भी की गई, जिन्हें बताया गया कि न्यूनतम दर पर उच्चतम सेवा दर्शकों तक घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य केबल ऑपरेटर के सहयोग के बिना कभी संभव नहीं हो सकता। इस अवसर पर बताया गया कि अब तक बिलासपुर और अन्य महानगरों में केबल टीवी प्रसारण के क्षेत्र में जो नई तकनीक और गुणवत्ता आई है , मुंगेली के टीवी दर्शको को भी अब उसका लाभ प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!