

हिंदू एकता संगठन जो सामाजिक एवम धार्मिक रूप से बिलासपुर शहर में कार्यरत है ने अपने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन बिलासपुर के लोकप्रिय सांसद एवम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के हाथो किया गया। संगठन विगत 4 सालो से बिलासपुर शहर में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है एवम अपनी पहुंच अन्य जिलों के साथ साथ प्रदेश में भी बढ़ा रहा है,संगठन की ओर से कैलेंडर शहरवासियों निःशुल्क दिया जाएगा,विमोचन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद के साथ साथ बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद थे।
