अब बिलासपुर के इमलीपारा क्षेत्र में दिखा डायरिया का प्रकोप, दो महिलाओं की मौत, पांच बच्चे निजी अस्पतालों में करा रहे इलाज

कैलाश यादव

बिलासपुर के इमली पारा इलाके में डायरिया फैलने की खबर है। बताया जा रहा है कि सोमवार से ही यहां डायरिया के लक्षण दिखने लगे थे। उल्टी और दस्त के बाद कुछ लोगों को इमली पारा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने पर दो महिलाओं को अपोलो अस्पताल ले जाने का प्रयास हुआ । लेकिन रास्ते में ही मरीजो ने दम तोड़ दिया। कुर्रे और शर्मा परिवार की महिलाओं की मौत से इलाके में दहशत देखा जा रहा है । इधर पांच बच्चे भी अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती है।

आमतौर पर बारिश के मौसम में बिलासपुर के कई क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप देखा जाता है। इमली पारा रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे के इलाके में इस बार बरसात के अंतिम दिनों में यह असर नजर आया है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि यहां अमृत मिशन योजना के तहत पानी की सप्लाई की जाती है तो वही पुरानी पाइपलाइन जर्जर हो चुकी है। संभव है कि अमृत मिशन के नए पाइप लाइन में गंदगी होने से कई घरों में गंदा पानी भी पहुंच रहा होगा, जैसे कि सरकंडा इलाके में हुआ था। संभव है कि इससे ही डायरिया फैली हो ।अलग-अलग घरों में डायरिया के मरीज मिलने से जल प्रदूषण को ही कारण माना जा रहा है।

डायरिया के चलते आधे दर्जन से अधिक लोगों के प्रभावित होने और दो मौत के बाद भी इस क्षेत्र में प्रशासनिक हलचल नजर आई है। मौके पर पहुंचे निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में सभी पाइपलाइन सड़क के ऊपर से गुजर रही है और कोई भी पाइप नालियों के भीतर से नहीं गुजरी है। नगर निगम और मेडिकल टीम ने फिलहाल सैंपल कलेक्ट किया है, जिसकी जांच से ही स्पष्ट हो पाएगा कि डायरिया फैलने की वजह पानी है या कोई और कारण है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने व्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी जताई हैं जिनका कहना है कि बरसों पुरानी पाइपलाइन जर्जर हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!