
कैलाश यादव

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी में 25 और 26 सितंबर की दरमियानी रात हुई सुखनंदन धुरी के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक सुखनंदन आदतन शराबी था और वह अकेला ही रहता था। एक दिन सुबह उसकी कुर्सी में बैठी हुई रक्त रंजित लाश मिली। किसी ने उसके गर्दन पर धारदार हथियार से जानलेवा वार किया था ।मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच के साथ संदेहियों से भी पूछताछ शुरू की। गांव में जानकारी मिली कि कुछ लोग सुखनंदन के साथ हर दिन शराब पिया करते थे। घटनास्थल पर भी शराब की बोतल और डिस्पोजल आदि मिले थे। कई दिनों की जांच के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर 20 से 30 लोगों से पूछताछ की।

इनमें से कोरमी कदम पारा निवासी ओम प्रकाश मरकाम भी एक था, लेकिन वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि सुखनंदन धुरी आए दिन शराब के नशे में उसके परिजनों को गाली गलौज कर झगड़ा किया करता था, जिससे परेशान होकर ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लोहे का चापड़, नुकीला रॉड, घटना के समय पहने हुए कपड़े आदि बरामद कर लिया है।
