
कैलाश यादव

सिरगिट्टी पुलिस को निजात अभियान के तहत भारी मात्रा में गांजा पकड़ने में कामयाबी मिली है । पकड़े गए 14.200 किलोग्राम गांजा की कीमत 1 लाख 42 हज़ार रुपये है । इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति गजरा चौक सिरगिट्टी में स्कूटी क्रमांक सीजी 10 एई 4255 में काले नीले रंग के बैग में गांजा रखकर ले जा रहे हैं। सूचना पर सादी वर्दी में टीम ने गजरा चौक में घेराबंदी कर संदेहियो को पकड़ा गया। पकड़े गए टिकरापारा निवासी रवि बिंझाड़े, गजपत उड़ीसा निवासी आगय मंडल और रंजीत रोहितो के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 14.200 किलोग्राम गांजा मिला । पुलिस ने गांजा के साथ एक्टिवा को भी जप्त कर लिया है। उड़ीसा के तस्कर छत्तीसगढ़ होते हुए यह गाँजा सागर मध्य प्रदेश ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
