छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और जशपुर से निकली परिवर्तन रैली के समापन पर बिलासपुर में शनिवार को परिवर्तन महा संकल्प रैली का आयोजन किया गया। साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंचे। इससे पहले रायपुर से हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुंचाने के बाद खुली जीप में प्रधानमंत्री नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच तक पहुंचे। उनके वाहन के आगे आगे छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य दल के कलाकार चल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। खुली जीप में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद थे।


ही जैसे ही प्रधानमंत्री सभा स्थल तक पहुंचे वैसे ही बिजली चली गई, लेकिन जल्दी वापस भी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में जय जोहार से की । उन्होंने कहा कि और नहीं सहिबो, बदल के रहीबो। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में वे पहले भी कई बार आ चुके हैं, लेकिन जैसा उमंग और उत्साह उन्होंने इस बार देखा है ऐसा इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखा। खुली जीप में जनता के बीच पहुंचने का अवसर देने के लिए उन्होंने आभार जताया जिससे कि वे पुराने चेहरों को वापस देख सके।


अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश सरकार पर हमले तेज करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं । पूरा प्रदेश कुशासन से ग्रस्त है। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने छत्तीसगढ़ के सामर्थ्य को समझा और इसी कारण अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया । मोदी जी ने गारंटी दिया कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों के सपने को साकार करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आपका सपना अब मोदी का संकल्प है । उन्होंने दावा किया की भाजपा केंद्र में हो या राज्य में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरी पर समर्पित रही है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार जितनी भी कोशिश करें, उसे राज्य की सरकार नाकाम करने की पूरी कोशिश करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा ने कमाल कर दिया है और अब यहां की जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।

प्रदेश कुशासन और भ्रष्टाचार से ग्रस्त है। रोजगार के नाम पर घोटाले किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई द्वारा बिलासपुर को हाई कोर्ट, एसईसीएल, रेलवे का मुख्यालय जैसे सौगात दिए गए। केंद्र की सरकार लगातार छत्तीसगढ़ को आर्थिक मदद कर रही है। उन्होंने जिक्र किया कि सार्वजनिक मंत्र से उपमुख्यमंत्री जब यह सच स्वीकार करते हैं तो फिर पार्टी में तूफान आ जाता है ।उन्होंने कहा कि लगातार घोटाले करने वाली सरकार अगर दोबारा आई तो राज्य का कभी भला नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब रेलवे को प्रतिवर्ष औसतन 300 करोड रुपए छत्तीसगढ़ के लिए मिलता था, लेकिन इस साल भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 6000 करोड रुपए दिए हैं , ताकि रेलवे का दोहरीकरण और बड़ी संख्या में तेज गति से चलने वाली ट्रेन आरंभ हो सके।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के हित को रोका। कोरोना काल में गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई ताकि सबका चूल्हा जल सके , लेकिन कांग्रेस की राज्य सरकार ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया। राज्य में कुपोषण से होने वाली मौत के आंकड़े छुपाये जा रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने शराब घोटाला किया, यहां तक की गोबर को भी नहीं छोड़ा। नौजवानों को सपने दिखाकर उन्हें धोखा दिया गया। राज्य की सरकार पीएससी घोटाला कर युवाओं को छल रही है । सरकार बनते ही इस दिशा में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात उन्होंने कही।

उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ भी धोखा किया है। धान के पैसे केंद्र सरकार देती है और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। मोदी ने किसान सम्मन निधि का ऐसा इंतजाम किया है कि सीधा किसानों के खातों में पैसा पहुंच रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि पूरी दुनिया में जब यूरिया ₹3000 में मिल रही है तब हमने किसानों को ₹300 में यूरिया दिया ताकि किसानों का सपना पूरा हो सके। मोदी ने कहा कि उन्होंने जनहितकारी योजनाओं के तहत शौचालय निर्माण, उज्जवला, आयुष्मान योजना जैसी कई योजनाएं चलाई है । उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने की बात उन्होंने कही।
मोदी ने स्पष्ट किया कि सभी गारंटी पूरी करने की गारंटी है मोदी। महिलाओं को 33% आरक्षण देने वाले नारी शक्ति बंदन अधिनियम को भी उन्होंने क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि मजबूरी में विपक्ष को साथ देना पड़ा लेकिन अब घबराकर वे माता बहनों में फूट डालने और जातिवाद फैलाने की कोशिश कर रहे है।
पीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र की योजनाओं को कांग्रेस की सरकार रोक रही है , जिसमें नल जल योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल है। देश भर में 4 करोड़ परिवारों को पक्का घर दिया जा चुका है लेकिन कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में इस पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद सबसे पहले कैबिनेट का फैसला गरीबों के पक्के घर देने का होगा, जो बाकी है उसे तेज गति से पूरा किया जाएगा। उन्होंने भीड़ का आह्वाहन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी अब कमल खिलाना होगा। उन्होंने विश्वकर्म योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब कोई भी बैंक आपसे गारंटी नहीं मांगेगा क्योंकि आपकी गारंटी मोदी ने ले रखी है।

पिछले 3 महीने में तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में प्रदेश के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे, तो वहीं उन्हें सुनने भारी भीड़ जुटी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर आगमन पर प्रदेश के भाजपा नेताओं ने उनका गजमाला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक रजनीश सिंह और भूपेंद्र सवन्नी ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!