
शशि मिश्रा

बिलासपुर।
सकरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को दो बाइकों के बीच हुई जबरदस्त आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा कोटा मोड़ के पास शाम करीब 7 बजे हुआ। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सकरी टीआई विजय चौधरी ने बताया कि आमने-सामने से आ रही दो बाइकों में तेज रफ्तार के कारण जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को मरच्यूरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
