श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट जया साहू का जन्मदिन आज कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में केक काटकर मनाया गया साथ ही महिला थाने से महिला प्रभारी और स्टाफ मौजूद थे श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन लगातार 20 महीनों से सामाजिक कार्य धार्मिक कार्य करते आ रहा है और इसी के तहत आज फाउंडेशन की प्रेसिडेंट जया साहू का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया बुजुर्गों के साथ जैसा कि आप जानते हैं की फाउंडेशन सभी मेंबर का जन्मदिन वृद्ध आश्रम में ही मनाता है और भी लोगों को प्रेरित भी करता है कि जिसका जन्मदिन हो और वह मनाना चाहता है तो श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन के साथ मिलकर कल्याण कुंज या और भी जो वृद्ध आश्रम है वहां बुजुर्गों के साथ मनाएं ताकि उनको अच्छा लगे और उनको लगेगी समाज में भी उनका कोई है क्योंकि बड़ा दुख का विषय है कि जब अपने उनको छोड़ देते हैं तो वह बेसहारा हो जाते हैं तो उनको सहारा मिल जाता है मगर उसके बाद में उनको अपनापन या प्यार की जरूरत महसूस होती इसकी वजह से वहां जाने से उनको अच्छा लगता है और इसके साथ ही लगातार फाउंडेशन काम कर रहा है फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी ने बताया कि हम वृद्ध आश्रम के साथ-साथ बच्चों को मोबाइल से दूर करने का अभियान चला रहे हैं क्योंकि यह हमारी एक अनोखी पहल है इसके अलावा रक्त शिविर एजुकेशन हेल्थ के लिए काम कर रहे हैं पोलूशन के लिए काम कर रहे हैं पापुलेशन मैं काम कर रहे हैं दिव्यांग बच्चों के लिए काम कर रहे हैं और भी अनेकों प्रकार के एक्टिविटी करते आ रहे हैं लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है गौरव शुक्ला जी बहुत ही सरल और सहज स्वभाव की है इसीलिए लोग बड़ी तेजी से जुड़ रहे हैं और जब वो आए थे एनजीओ में तो अकेले थे आज 100 लोगों की टीम उनके साथ काम कर रही है और आगे भी लगातार लोग जुड़ रहे हैं और उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में टीम बनाकर काम करेंगे और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगी और लोगों को रोजगार संबंधी काम मिल सके उसके लिए भी लोगों को जागरूक करेंगे आज के प्रोग्राम में जिन्होंने साथ दिया जया साहू आमना राजगीर झरना विमला साहू अमृतलाल साहू और गौरव शुक्ला एवं उनकी टीम मौजूद थी साथ में महिला थाने से प्रभारी मरकाम मैडम मनीषा मैडम और स्टाफ मौजूद थे