


नाम आरोपी –
01 विकास शर्मा पिता राजवीर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बागोत थाना कनेना जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा हालमुकाम चुचहियापारा हॉटल साई के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर 1.02 – हिमांशु चौधरी पिता रविंद्र कुमार चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी निवाडी रोड मोदी नगर थाना मोदी नगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. हालमुकाम उस्लापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर जप्ती का विवरण – अपराध में प्रयुक्त राड एवं डंडा, मोबाईल, लेपटोप

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 12.05.2022 को थाना रतनपुर पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के फरार सरगना को रॉयल हरियाणा बाउंसर के संचालक विकास शर्मा पिता राजवीर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बागोत थाना कनेना जिला महेंद्रगढ हरियाणा हालमुकाम चुचहियापारा हॉटल साई के पास थाना तोरवा जिला बिलासपुर 02- हिमांशु चौधरी पिता रविंद्र कुमार चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी निवाडी रोड मोदी नगर थाना मोदी नगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. हालमुकाम उस्लापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर को एटी काईम एवं सायबर युनिट बिलासपुर एंव थाना रतनपुर के पुलिस के द्वारा दिनांक 13.05.2022 को रेड कर पकड़ा गया है।

विदित हो की घटना के उपरात पुलिस को तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली थी अन्य आरोपी फरार हो गये थे घटना के तत्काल बाद पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए वरिष्ट अधिकारी को निर्देशन में आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाड पर भेजा जा रहा है। आरोपी विकास शर्मा रॉयल हरियाणा बाउंसर नामक एजेंसी चलाता है जिसमें हरियाणा के लोग आकर विभिन्न स्थानो पर बाउसर और गुंडा गर्दी का कार्य करते हैं। अन्य कई मामलों में विकास शर्मा के संलिप्पता की जांच की जा रही है।
