आकाश मिश्रा
मुंगेली जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक मुंगेली चन्द्र मोहन सिंह (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही वास्ते समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली एस.आर. घृतलहरे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी फास्टरपुर द्वारा जुआ सट्टा की कार्यवाही एवं रात्रि पेट्रोलिंग में पार्टी रवाना किया गया । दौरान पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम लगरा आमा बगीचा के पास आम जगह पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है । सूचना पर फास्टरपुर पुलिस द्वारा गवाहान के साथ मौका पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे जुआड़ियों को पकड़े एवं कुछ जुआड़ियान अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। जुआड़ियान 01. स्वतंत्र चंद्राकर पिता स्व० गेंदलाल उम्र 39 वर्ष 02 आनेन्द्र चंद्राकर पिता स्व० डालचंद उम्र 39 वर्ष 03 विनोद कुमार चंद्राकर पिता स्व० राजाराम उम्र 30 वर्ष 04. जगदीश चंद्राकर पिता स्व० प्रहलाद उम्र 62 वर्ष चारों साकिनान किशुनगढ़ थाना पंडरिया जिला कबीरधाम (छ0ग0) 05. लक्ष्मण बर्मन पिता स्व० भोरा राम उम्र 40 वर्ष साo सेनगुढ़ा थाना चिल्फी जिला मुंगेली (छ0ग0 ) 06. महेन्द्र बंजारे पिता विसंम्भर बंजारे उम्र 30 वर्ष सा० लगरा थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली (छ0ग0) के फड़ एवं पास नगदी रकम 12780 रूपये, 52 पत्ती ताश एक बोरी फट्टी एक नग टॉर्च गवाहन के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरूद्ध धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्र. आर. तारेलाल कश्यप, आरक्षक रवि श्रीवास, संजय पात्रे पृथ्वीसिंह राजपूत, की सराहनीय भूमिका रही।