सकरी शराब दुकान के पास मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। थाना सकरी क्षेत्र में  उस समय सनसनी फैल गई, जब सकरी शराब दुकान के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान प्रहलाद साहनी (50 वर्ष) के रूप में की।

पुलिस के अनुसार, मृतक प्रहलाद साहनी 7 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 11 बजे अपने मोटरसाइकिल से हिर्री माइंस, इन्द्रपुरी से बिलासपुर बच्चों के लिए कपड़ा खरीदने निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित थे। इसी बीच दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की खबर मिली।

मौके पर पुलिस ने प्रारंभिक निरीक्षण में पाया कि शव पर कोई गहरी चोट के निशान नहीं हैं। केवल कान और आंख के पास सामान्य चोट दिखाई दे रही है। पुलिस ने घटना स्थल पर FSL टीम को भी बुलाया, जो साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

थाना सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रहलाद साहनी की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं परिजन सदमे में हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!