
बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण को चंद घंटों में सुलझाते हुए चार विधि से संघर्षरत नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान और नगद राशि सहित करीब 40 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थिया शिल्पी रंजन (23 वर्ष), निवासी मां चंद्रकांता कॉलोनी, सीपत रोड सरकंडा, ने 27 जनवरी 2026 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को सुबह करीब 8.30 बजे वह अपने मकान में ताला लगाकर स्कूल चली गई थीं। शाम करीब 4 बजे लौटने पर देखा कि पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर वोल्टास कंपनी का इनडोर एसी, रिंग लाइट, डीजीटेक कंपनी का हेयर स्ट्रेटनर और 10 हजार रुपये नकद समेत करीब 45 हजार रुपये का सामान चोरी पाया गया।
मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का एसी का सामान बेचने के लिए घूम रहा है। सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर सीएसपी सिविल लाइन/सरकंडा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस ने संदेही नाबालिग को परिजनों के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपने अन्य तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद सभी नाबालिगों को तलब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी किया गया कुछ सामान बरामद कराया, जबकि नगद राशि का बड़ा हिस्सा खर्च हो जाने की बात कही। आरोपियों के कब्जे से 3 हजार रुपये नगद सहित कुल करीब 40 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया।
पुलिस ने सभी चारों नाबालिगों को विधिवत गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना सरकंडा पुलिस की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की जा रही है।
