
यूनुस मेमन

निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 360 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम खुरदुर तथा ग्राम दवनपुर में भारी मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर खपाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम दोनों गांव में पहुंची, जहां ग्राम खुरदूर में फूलचंद जायसवाल के पास से 250 लीटर महुआ शराब मिली तो वही दवनपुर निवासी वीर कुमार जगत के पास से पुलिस ने 110 लीटर महुआ शराब जप्त किया। भारी मात्रा में शराब जप्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

इधर बेलगहना चौकी पुलिस ने भी दारसागर निवासी भगत राम यादव के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब और दार सागर निवासी जगत राम यादव के कब्जे से चार लीटर महुआ शराब जप्त किया है ।
तोरवा पुलिस ने भी बुधवारी बाजार आरपीएफ कॉलोनी के पास रहने वाले आरोपी राहुल सोनकर के कब्जे से अवैध शराब जप्त किया है।
