


सोशल मीडिया की क्या ताकत होती है , यह एक बार फिर दिखा। हालांकि इसमें पुलिस की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही। बिलासपुर के महाराणा प्रताप चौक से एक नन्हा बालक अपनी मां से धोखे से अलग होकर एक बस में चढ़ गया। जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। नन्हा बालक रुद्रांश चौबे पिता ओम प्रकाश चौबे बस से पाली तक पहुंच गया ।तभी किसी की नजर उस पर पड़ी और उसे पाली थाने पहुंचाया गया।
पुलिस ने तत्काल सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की। मीडिया ने भी सूचना प्रसारित किया, जिससे गुम बालक वापस अपनी मां तक पहुंच पाया ।

एसपी संतोष सिंह ने भी मामले को गंभीरता से लिया, उनके निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य ने तत्काल थाना पाली प्रभारी अभिनव कांत सिंह से संपर्क कर उस बालक को बस से नीचे उतरवाया और फिर उसे बिलासपुर सिविल लाइन लाया गया, जहां नन्हे रुद्रांश को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।