चकरभाटा पुलिस ने गांजा तस्कर,मोटरसाइकिल चोर गिरोह और हथियार लहराने वाले अपराधी को पकड़ा

मो नासीर


चकरभाठा पुलिस को एक के बाद एक तीन बड़े मामलों में कामयाबी मिली है । क्षेत्र के पुराने गांजा बेचने वाले वार्ड क्रमांक 9 निवासी संजय गढ़ेवाल को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 2.9 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है । गांजा बेचने के लिए जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया जा रहा था उस मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी संजय  गढ़ेवाल इससे पहले साल 2009 और 2018 में भी गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।


 चकरभाटा थाना क्षेत्र में ही छतौना निवासी मुकेश कुमार पांडे द्वारा चाकू लेकर आतंक मचाने की घटना के बाद उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया । उसके पास से एक चाकू बरामद कर लिया गया है।

 वही चकरभाटा पुलिस ने एक ऐसे मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी के मोटरसाइकिल के अलावा लोहे की रेलिंग भी बरामद हुई है । वाहन चोरी के आरोप में नयापारा सिरगिट्टी निवासी सोमदत्त मरावी, जोगीपुर चकरभाठा निवासी गौरव पात्रे और अचनाकपुर चकरभाटा निवासी गणेश अधोलिया को गिरफ्तार किया गया , जिनके  पास से
1. होंडा शाइन मोटर साईकल क्रमांक CG11A3162, 6 नग लोहे का पाइप जुमला कीमती 65,000₹

2. हीरो फैशन प्लस मोटर साईकिल क्रमांक CG10EF 0304 कीमती 50,000₹

3. 6 नग लोहे की रेलिंग, वाहन अप्पे कार्गो क्रमांक CG10C5108 जुमला कीमती 1,20000₹
 बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!