बंगला यार्ड, बारह खोली चौक, स्टेशन रोड, दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव में शनिवार को शक्ति के उग्र स्वरूप मां काली स्वरूप में देवी की पूजा अर्चना की गई। दुर्गा के नौ रूपों में से एक मां कालरात्रि के भक्त देशभर में फैले हुए हैं। विशेषकर बंगाल, उड़ीसा और असम में देवी के कई प्रसिद्ध मंदिर है। शुंभ- निशुंभ नाम के दानवो के अत्याचार से संसार को मुक्ति दिलाने देवी पार्वती ने मां काली का रूप धरा था। जिस प्रकार महाकाली ने अपनी संतान की रक्षा के लिए प्रचंड रूप धरा, उसी भांति मां भक्तों की भी रक्षा करेगी, इसी कामना के साथ शनिवार को पुजारी पार्थसारथी और उपस्थित विशाल जनसमुदाय ने मां काली की पूजा अर्चना की। हर दिन की तरह गीली हल्दी से देवी की प्रतिमा निर्मित की गई। शनिवार को आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी की मौजूदगी में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। शनिवार को देवी को महाप्रसाद पूरी- सब्जी अर्पित किया गया। बड़े पैमाने पर तैयार पूरी सब्जी का भोग प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया।
पूजा के दौरान माता के प्रांगण में काली नृत्य करते, जना और अजय ने भक्तों को चमत्कृत किया।

लकी कूपन ड्रॉ के यह रहे विजेता

हर दिन की भांति शुक्रवार को भी सोलापुरी माता पूजा के अवसर पर बांटे गए निशुल्क कूपन का लकी ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर अतिथि सांसद अरुण साव की धर्मपत्नी श्रीमती मीना साव, शेखर मुदलियार परिवार, परमीत बग्गा, जयपाल शेखर, शिव शंकर, यू मुरली , केवी रमणा आदि ने लकी ड्रॉ निकालकर विजेताओं को उपहार प्रदान किया।
निशुल्क कूपन लकी ड्रॉ के विजेता बच्चो में कु .वी लोनिका, कु. एस वेंनेला, कु. श्रुति को स्टेशनरी आइटम एवम महिलाओं को कुमकुम पूजा के लकी ड्रॉ में साड़ी एवम फोटो फ्रेम की विजेता श्रीमती एस सविता, श्रीमती साहोद्री साहू , श्रीमती सुरुचि श्रीवास्तव। महिलाओं को साड़ी में विजेता बी पार्वती (डीपू पारा), जी देमीयंती (विशाखापटनम),श्रीमती अरुण कुमारी, श्रीमती नीलिमा राधेश्याम गुप्ता तथा महिलाओं को गोल्डन फ्रेम की विजेता श्रीमती सरस्वती जयसवाल को आशीर्वाद स्वरूप दी गई।

स्टेशनरी आइटम्स, चांदी का सिक्का, साड़ी एवम चांदी तथा सोने का फोटो फ्रेम कमलेश कश्यप (श्री बिल्डर्स) द्वारा प्रदान की गई।
माता के आशीर्वाद स्वरूप साड़ी श्रीमती जी कांतारत्नम तारबहार डीपू पारा निवासी एवम नेपाली समाज के सौजन्य से प्रदान की गई।

रविवार को महाकुंभम पूजा

श्री श्री सोलापुरी माता पूजा के अवसर पर प्रतिदिन देवी को तरह-तरह का भोग अर्पित किया जाता है। भक्तों का मानना है कि प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा भोग अर्पण से देवी पूरी तरह तृप्त नहीं हो पाती। इसी कारण अंतिम दिन देवी को महाकुंभम का महा भोग अर्पित किया जाता है। इसके लिए 21 प्रकार के पकवान बड़े आकार में तैयार किए जाते हैं। साथ ही कई क्विंटल चावल, सब्जी आदि का भी भोग देवी के समक्ष अर्पित किया जाता है। विशाल महाभोग की ढेरी पर कपूर प्रज्वलित कर विशेष अनुष्ठान संपन्न किए जाते हैं ।इसे देखना भक्तों के लिए हर वर्ष रोमांचक अनुभव होता है। इस रविवार को भी देवी को महाकुंभम का भोग अर्पित किया जाएगा। इससे पहले आयोजन समिति के सचिव एस साईं भास्कर और उनकी पत्नी एस जयलक्ष्मी, जयंत कुमार, कुमारी एस दिशा के रेलवे स्टेशन कॉलोनी स्थित क्वार्टर से दुर्गा पंडाल के लिए शोभायात्रा निकलेगी। डफली, गाजे-बाजे, आतिश आतिशबाजी एवं काली नृत्य के साथ निकली शोभायात्रा में महिलाएं अपने सर पर 21 प्रकार के पकवानों की थाली लेकर पूजा पंडाल पहुंचेंगी, जहां देवी को महाकुंभम का भोग अर्पित किया जाएगा। दोपहर में आयोजन स्थल पर भोग भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जहां सभी श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा।

रविवार को वापसी शोभा यात्रा

आयोजन के अंतिम दिन रविवार शाम को वापसी शोभायात्रा निकालकर देवी का विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही यह आयोजन संपन्न होगा। एक बार फिर शोभायात्रा उसी रास्ते से गुजरेगी, जिस रास्ते से पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह शोभायात्रा मा मरी माई मंदिर लोको कॉलोनी से पूजा पंडाल पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!