राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे और सी ए डे पर लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन के द्वारा डॉक्टर्स एवं सी.ए. का किया गया सम्मान

इस अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन के अध्यक्ष लायन पलक जायसवाल सचिव लायन रिजवाना हुसैन कोषाध्यक्ष लायन मोनिका कोहले उपस्थित रही।
साल 2023 में डॉक्‍टर्स डे की थीम है- ‘Celebrating Resilience and Healing Hands’. ये थीम उन डॉक्टर्स के लिए रखी गई है जिन्होंने Covid महामारी के समय में हजारों लोगों की जान बचाई थी। जहां लोग घर से निकलना मतलब मौत को चुनौती देना समझ रहे थे वही सोशल वर्कर एवं चिकित्सक कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की सेवा हेतु अपनी 24 घंटे ले रहे थे उसी सेवाओं को याद करके लायंस क्लब वूमेन बिलासपुर के द्वारा डॉक्टरों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन ला. फरहीन चिश्ती, जोन चेयरपर्सन ला.गुंजन सिंह , चार्टर अध्यक्ष ला. सईदा वनक ने उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई।


डॉ कविता बब्बर, डॉ रश्मि बुधिया ,डॉ अपूर्व वर्मा,डॉक्टर प्रदीप बिहारे,डॉक्टर राजीव बंजारे ,डॉक्टर सी एस उइके, डॉक्टर श्रीकांत गिरी,डॉ रिया मखीजा जी का सम्मान किया गया।
इसी क्रम में जुलाई 2023 को ICAI के स्थापना का 75वां वर्ष है. इस बार की थीम है वित्तीय उत्कृष्टता को सशक्त बनाना( Empowering Financial Excellence) है. देश में हर साल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे 1 जुलाई को मनायी जाती है। इस अवसर को खास बनाने के लिए लायंस क्लब वूमेन के द्वारा चिन्हित CA का सम्मान किया गया जिनमे सीए प्रिंस मल्होत्रा, प्राची मल्होत्रा, गौरव कौशिक,अमित शुक्ला,प्रदीप पूरी,सचिंद्र जैन, हरप्रीत होरा,मोनिका अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, साक्षी,पलक आहूजा जी सम्मानित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
17:26