


पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा स्वयं की गई बिलासपुर पुलिस के ’’जन-चैपाल’’ की अनुवाई, मस्तुरी एवं मल्हार के ग्रामिणो व स्थानिय निवासीयों से सीधे किया गया जनसंपर्क।
पुलिस अधीक्षक निकले पैदल पेट्रोलिंग फ्लैग मार्च पर मस्तुरी के साप्ताहिक बाजार में बिलासपुर पुलिस की उपस्थिती।
पुलिस अधीक्षक ने ग्राम बेदपरसदा मस्तुरी डी.ए.वी. स्कूल के पीछे प्रांगण में लगाया गया चैपाल ग्रामीणो व स्थानिय निवासीयों की सुनी गई शिकायत, अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही किया गया निराकरण।
मस्तुरी एवं मल्हार में काॅलोनी के निवासीयों, मकान मालिको, किरायेदारो से किया गया संपर्क सुनी गई शिकायते किया गया निराकरण।
आदतन अपराधी, गुण्डा, निगरानी बदमाशो में हलचल उत्पन्न करना व पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढाना है पुलिस अधीक्षक व बिलासपुर पुलिस के पैदल पेट्रोलिंग का उददेश्य।
अपराध मुक्त एवं भय मुक्त एवं नशा मुक्त बिलासपुर बनाना है पुलिस अधीक्षक की पहली प्राथमिकता।
आॅपरेशन निजात अभियान से जोडकर नशे को दुषप्रभाव को आम जन तक पुहॅचाना एवं आमजन को इस नशा मुक्ति अभियान से जोडना है पुलिस अधीक्षक की पहली प्राथमिकता।
विवरण इस प्रकार हेै कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा बिलासपुर शहर एवं आस-पास ग्रामिणो व आमजन में नशे के दुषप्रभाव को जाहिर करने विशेष अभियान ’’निजात’’ चलाया जा रहा है बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार आमजन के मध्य जाकर नशे के दुष्प्रभाव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं नशे का अवेैध व्यापार करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है जिससे अवैेध नशे के व्यापार में कमी आई है।
इसी कडी में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा ग्राम बेदपरसदा मस्तुरी में जन-चैपाल लगाकर सभा में उपस्थित करीब 250 से अधिक आमजन की समस्याएॅ, शिकायते सुनी गई अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निराकरण किया गया है आमजन एवं चैपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा मस्तुरी के आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था, खदान में अवैध उत्खनन, बाजार में मोबाईल चोरी, आम रोड मंे नशा पान आदि समस्याओ से अवगत कराया गया जिसका यशाशीध्र निराकरण किया जावेगा।
पुलिस जन चैपाल दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से) द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुये नशे के दुषप्रभाव को जाहिर करने बिलासपुर पुलिस का विशेष अभियान ’’निजात’’ से जुडने की अपील की गई, चैपाल दौरान आमजन को सायबर अपराध से बचने के उपाय बताये गये।
मस्तुरी एवं मल्हार क्षेत्र मंे बाहरी लोगो की आमद दरफ्त पर निगाह रखने हिदायत दिया गया, काॅलोनी निवासीयों, मकान मालिको, किरायेदारो से संपर्क किया गया, सुरक्षा संबंधी आवश्यक हिदायते दी गई।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा हाट बाजार एवं गांव मंे पुलिस टीम के साथ स्वयं पैदल पेट्रोलिंग फ्लैग मार्च किया गया आज दिनाॅक को मस्तुरी में साप्ताहिक बाजार होने से अत्यधीक भीड-भाड रही बाजार में बेतरतीब खडे वाहनो को टोकाटाकी कर समझाईस दिया गया। मल्हार में डीनदेश्वरी देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,आमजन के मध्य पुलिस उपस्त्थिती दिखाना व आदतन अपराधी, गुण्डा, निगरानी बदमाशो में हलचल उत्पन्न करना व पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढाया गया है। मस्तुरी में जन-चैपाल लगाये जाने दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बिलासपुर श्री डी. आर. टण्डन थाना प्रभारी मस्तुरी निरीक्षक गण रविन्द्र अनन्त, नरेश चौहान, विवेक पांडेय, प्रभारी मल्हार विष्णु प्रसाद यादव स्थानीय जनप्रतिनिधी व अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
