

शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। गांव में जगह जगह भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई, तो वहीं ग्रामीण युवाओं ने दहीहंडी का आयोजन कर मटका फोड़ का प्रतियोगिता में भाग लिया। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सुर्या भी कई आयोजनों में शामिल हुए। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शुकुलकारी के राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए उन्होंने प्रार्थना किया। साथ में युवाओं ने मटका फोड़ प्रतियोगिता रखा था उसमें भी शामिल हुए।

