
आलोक मित्तल

नकली पिस्टल दिखाकर युवक से लूटपाट करने वाले आरोपियों को चंद घंटे में ही सरकंडा पुलिस ने धर दबोचा। पोड़ी रतनपुर निवासी निखिल कुमार कैवर्त्य कारगिल शहीद दिवस हेतु रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड में काम कर घर वापस लौट रहा था। रात में जब वह मुक्तिधाम चौक के पास पहुंचा तो 2- 3 लड़कों ने उसकी बाइक रुकवा कर उसे पिस्तौल नुमा हथियार दिखाया और उसकी जेब में मौजूद विवो कंपनी का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में रात को ही कराई गई। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। पुलिस को युवक ने बताया कि आरोपी जबरा पारा मुक्तिधाम के पास हो सकते हैं। पुलिस ने जबरा पारा मुक्तिधाम के पास घेराबंदी कर साकीन खान बाड़ा सरकंडा में रहने वाले 18 वर्षीय राज यादव और उसके दो नाबालिग साथियों को धर दबोचा । इनके पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से लाइटर नुमा पिस्टल और एक चिड़ीमार पिस्टल बरामद किया है जिसकी मदद से उन्होंने लूटपाट की थी।
