


शिक्षकों के सम्मान में बिलासपुर स्टेशनरी एवं बुक्स विक्रेता संघ ने सम्मान समारोह का आयोजन स्व. लखीराम अग्रवाल सभा भवन में किया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल रहे। अध्यक्षता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने की। पूर्व मंत्री ने कहा कि समारोह में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक-शिक्षकों के बारे में विशेष ध्यान देने के लिए कदम उठाया गया, जो सराहनीय है। वहीं विधायक सिंह ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन प्रकाश डाला। इस अवसर पर
पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, राजकुमार चिमनानी, विकास गोयल, दिवाकर देवांगन, रमेश अग्रवाल, देवेंद्र टुटेजा अनिल अग्रवाल, राजेश पांडे, यश हर्ष मिश्रा, निमिष पांडे,अनिल बजाज, मोहन खेड़कर, शुभम छाबड़ा, शंकर यादव, विजय विश्वकर्मा विजय यादव, हिमांशु मिश्रा, राजेश गांधी, गोपाल अग्रवाल , राकेश मिश्रा, नरेंद्र गुप्ता, संघ के सचिव विकास गोयल उपस्थित रहे।

