छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य एवं महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से भेंट की। रत्नावली कौशल ने श्री खड़गे और सुश्री शैलजा का स्वागत किया एवं उनसे संक्षिप्त चर्चा भी की।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बीते साल कन्या कुमारी से कश्मीर तक की गई पदयात्रा के एक वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ में पदयात्राओं और संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी ही एक पदयात्रा में सहभागी बनने आए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुंगेली जिले की सक्रिय एवं ऊर्जावान कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल ने रायपुर में भेंट की और उनका आत्मीय स्वागत किया। रायपुर में हुई भेंट के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे। हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बताया कि दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए सोने पे सुहागा जैसा है। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में समृद्धि ला चुकी है। हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ,लोगों में कांग्रेस के प्रति भरोसा और भी बढ़ा है। हमारी पार्टी के युवा अध्यक्ष दीपक बैज की सक्रियता के चलते पार्टी कार्यकर्त्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, प्रदेश के युवा हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कका (चाचा) कहकर, तो दीपक बैज को बड़े भैया कहकर पुकारते हैं। हमारे ये दोनों नेता बस्तर से लेकर सरगुजा तक, रायगढ़ से लेकर राजनांदगांव तक और मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी से लेकर कवर्धा तक कांग्रेस पार्टी की मजबूती और प्रदेश की जनता की सुख समृद्धि के लिए जी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं। हर वर्ग के मतदाता कांग्रेस से लगातार जुड़ते जा रहे हैं। सुश्री कौशल ने श्री खड़गे के समक्ष पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यप्रणाली, मिलनसारिता और सक्रियता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद के रूप में दीपक बैज संसद में छत्तीसगढ़ के ज्वलंत मुद्दे और आदिवासियों के हक के लिए आवाज उठाते रहे हैं। छत्तीसगढ़ की करीब 12 अति पिछड़ी जातियों को केंद्र सरकार से अनुसूचित जाति – जनजाति का दर्जा दिलाने में बस्तर के माटीपुत्र दीपक बैज की अग्रिम भूमिका रही है। रत्नावली ने कहा कि मैं स्वयं अनुसूचित जाति की हूं और अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के दर्द को बेहतर ढंग से जानती समझती हूं। हमारे कर्मठ नेता दीपक बैज ने अनुसूचित जाति – जनजाति के लोगों के दर्द को कम करने में जो योगदान दिया है, उसके लिए हम सदैव कांग्रेस संगठन, आप श्री खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आभारी रहेंगे। सुश्री कौशल ने श्री खड़गे को बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आपकी और राहुल गांधी की सोच के मुताबिक युवा शक्ति को आगे बढ़ाकर उन्हें कांग्रेस से जोड़ने का महति कार्य कर रहे हैं। अध्यक्ष बनने के चंद माह के भीतर ही श्री बैज ने युवाओं को कांग्रेस के पक्ष में संगठित कर दिखाया है। माता बहनों का आशीर्वाद शुरू से कांग्रेस को मिलता रहा है। दीपक बैज द्वारा युवाओं को कांग्रेस के पक्ष में कर लिए जाने से अब राज्य में कांग्रेस और भी ज्यादा ताकतवर हो गई है। रत्नावली ने कहा कि दीपक बैज आदिवासी समुदाय से आते हैं और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आबादी सर्वाधिक है। पहले आदिवासी समुदाय को प्रतिद्वन्दी दलों ने बरगला कर अपने पाले में कर लिया था। इस समुदाय को फिर से कांग्रेस से जोड़ने में हमारे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई है। आदिवासी समुदाय अब फिर से कांग्रेस के साथ आ गया है और हम सभी मिलकर अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के संकल्प के अनुरूप 75 से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रहे हैं। रत्नावली कौशल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बताया कि वे भूपेश बघेल सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक कैसे पहुंचा रही हैं?
युवाओं और आदिवासियों की आवाज हैं बैज
किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नावली कौशल ने श्री खड़गे से कहा – मैं कांग्रेस की एक सिपाही और समाजसेविका होने के नाते पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा करती रहती हूं। इस दौरान मैंने पाया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को राज्य के युवा अपना प्रेरणास्त्रोत और सच्चा शुभचिंतक तथा यहां के आदिवासी उन्हें देवतुल्य मानते हैं। इसके पीछे मैंने जो कारण देखा वह यह है कि श्री बैज युवाओं और आदिवासियों की आवाज बनकर हमेशा मुखर रहते हैं। श्री बैज की यह पहल निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए लाभकारी साबित होगी। रत्नावली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दीपक बैज ने पार्टी संगठन में युवाओं को महत्व देना शुरू किया है। राज्य में वे लगातार संकल्प शिविरों का आयोजन कर पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। अभी से यह तय हो गया है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा वोट पड़ेंगे। रत्नावली ने दीपक बैज को कांग्रेस की मणिमाला का अनमोल नगीना बताया। श्री खड़गे ने रत्नावली की सारी बातें धैर्य के साथ सुनी और उन्हें पार्टी हित में पूर्ववत सक्रिय रहते हुए काम करते रहने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!