
कैलाश यादव


आचार संहिता लागू होते ही जिला और पुलिस प्रशासन विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुट गई है। इसी क्रम में एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर बिलासपुर शहर और आसपास के गुंडा बदमाश, निगरानी शुदा बदमाश और चिन्हित अपराधियों को थाना तलब किया। करीब 51 ऐसे बदमाश सिविल लाइन थाने पहुंचे, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में सभी को सख्त चेतावनी दी गई कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलग्न ना रहे। ऐसा पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। बताया गया कि ऐसे बदमाश अगर इस दौरान किसी भी प्रकार के अपराध में संलग्न पाए गए तो उनके खिलाफ 151, 107, 16 की कार्यवाही की जाएगी ।

नियम अनुसार आचार संहिता लागू होते ही पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्दे नजर थाना क्षेत्र के सभी आदतन बदमाशों को थाने बुलाकर इसी तरह की चेतावनी दी जाती है, ताकि चुनाव के दौरान वे शांति व्यवस्था बनाए रखें।
