प्राइमरी स्कूल सिरगिट्टी में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता दान मैडम तथा नरेंद्र द्विवेदी सर द्वारा भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर अक्षत रोली चंदन से तिलक कर तथा धूप दीप पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम कर प्रारंभ हुआ। शाला की प्रधान पठिका श्रीमती शशि सिंह तथा बाल केबिनेट के छात्र छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों का श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया। शाला के शिक्षक श्री योगेश करंजगांवकर ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत 4 वर्षों से ऑनलाइन किया जा रहा था इस वर्ष कार्यक्रम में 100 बच्चे श्री राधा कृष्ण कि मनमोहन रूप सज्जा मे उपस्थित हुए है,बच्चों द्वारा राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।

अपने उद्बोधन मे अनिता दान मेडम ने शाला के शिक्षकों तथा अभिभावको की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी बच्चे राधा कृष्ण के रूप में इतने मनमोहक लग रहे हैं मानो भगवान आज धरती पर उतर आए हो। शाला की प्रधान पठिका श्रीमती शशि सिंह द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा सभी बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के शिक्षकों के साथ-साथ शाला विकास समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा लिबर्टी, सदस्य गण श्री शिवम अवस्थी,धनंजय नवरंग तथा अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!