
शशि मिश्रा

बिलासपुर। चकरभाठा थाना पुलिस ने वाणीराव पेट्रोल पंप, जोगीपुर के पास हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बहोरीक कुमार चेलके (31 वर्ष), निवासी केसला थाना बिल्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे वह तिफरा सब्जी मंडी जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-10-BX-5586) से निकला था। वाणीराव पेट्रोल पंप जोगीपुर के पास दो अज्ञात युवक पल्सर मोटरसाइकिल से आए और उसका रास्ता रोक लिया। इनमें से एक ने प्रार्थी को थप्पड़ मारकर गाड़ी की चाबी छीनी और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की। घटना स्थल के CCTV फुटेज खंगालने पर संदिग्ध मोटरसाइकिल का नंबर (CG-11-BD-1081) सामने आया। आरटीओ से जानकारी लेने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल कर ली।
गिरफ्तार आरोपी:
- विकास यादव उर्फ मुकेश (20 वर्ष), निवासी धरदेई, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा।
- रोशन भास्कर (25 वर्ष), निवासी कोहरौंदा, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर।
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
