सावन और सावन अधिक मास के पावन अवसर पर 4/7/2023 से 30/8/2023 तक बिलासपुर के प्राचीनतम श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में लोक कल्याण हेतु रुद्राभिषेक का अनुष्ठान 30/8/2023 को भगवान के आशीर्वाद से सम्पन हुआ। जिसमे मंदिर संचालक
श्रीप्रपन्न मिश्रा, श्रीमती सुभाषिनी मिश्रा
पंडित ,संतोष ,दुर्गेश, ईशान,अंकित।
यजनाम-रौनक सलूजा,
सचिन रैना,एवम भक्तगण मिल कर पूजन और भजन किया ।
लोक कल्याण हेतु रुद्राभिषेक का आयोजन रोज शाम 5 से 7 किया गया।