शारदा मंदिर समिति का आरोप खसरा नंबर में हेर फेर कर शासकीय जमीन पर किया जा रहा कब्जा, जांच की बात कहने पर मिथ्या आरोप लगाकर विधायक का किया जा रहा चरित्र हनन

आरोप है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ नेता सरकंडा शिव घाट के पास शासकीय जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं और इस मुद्दे पर जांच के डर से क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला पर मिथ्या आरोप लगाकर उनके चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर स्थानीय लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सच्चाई का खुलासा किया।

सरकंडा शिव घाट स्थित शासकीय जमीन को लेकर साधना जायसवाल ने यह आरोप लगाया था कि इस जमीन के सारे दस्तावेज उनके पास है। कोर्ट से भी उनके पक्ष में फैसला आया है लेकिन जब वह अपनी जमीन पर बाउंड्री वाल बना रही थी तो क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला ने उन्हें धमकी दी। इसे लेकर उन्होंने बाकायदा उस प्रियंका शुक्ला के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर दिया जिनके साथ विधायक सुशांत शुक्ला का विवाद सुर्खियां बटोर रहा है ।
अब इस मुद्दे पर स्थानीय नागरिकों ने सच्चाई उजागर की है। गुरुवार को सरकंडा शिव घाट के पास जमीन कब्जे को लेकर शारदा मंदिर समिति के स्थानीय लोगों ने बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचकर जयसवाल परिवार की कारगुजारी उजागर की।

शारदा मंदिर समिति के नैन सिंह परिहार राजेश्वर दुबे ,राज कुमार दुबे,दिनेश दुबे,ममता सोनी,मंदाकिनी श्रीवास,सुनीता दुबे,लता दुबे,रजनी दुबे,गंगोत्री श्रीवास,रोशनी श्रीवास,प्रीति दुबे ने बताया की शिवघाट में खसरा नंबर 1105 शासकीय जमीन है, जिस पर जायसवाल परिवार अपनी जमीन बताकर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं,जबकि जायसवाल परिवार की जमीन का खसरा नंबर 1102/12 है। उक्त खसरा नंबर के बजाय वो शासकीय जमीन पर बाऊण्ड्रीवाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 3 फरवरी को जायसवाल परिवार द्वारा शासकीय जमीन पर बाऊण्ड्रीवाल बनाया जा रहा था, जिसका मंदिर समिति और मोहल्लेवासियों ने विरोध किया। समिति और मोहल्लेवासियों के अनुरोध पर विधायक सुशांत शुक्ला ने प्रशासन से जांच कराने की मांग की,जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर छः सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है,जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

स्थानीय बताया कि शासकीय जमीन खसरा नंबर 1105 शारदा मंदिर और श्राद्ध कर्म के लिए घाट जाने का आम रास्ता है। जिसका उपयोग सरकंडावासी करते है। यहां निवासरत लाखों परिवार अपने सुख दुख और श्राद्ध कर्म कांड का कार्य उस घाट में बरसों से करते आए है। आने जाने के मार्ग में कब्जा होने से जनहित के कार्य बंद हो जाएंगे।
मंदिर समिति और मोहल्ले के लोगों ने बताया की अपने झूठ को छुपाने के लिए जायसवाल परिवार द्वारा झूठ बोला जा रहा है। शारदा मंदिर समिति और मोहल्ले वासियों के आग्रह पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पूरे प्रकरण के जांच की मांग प्रशासन से किया है,जिस पर बौखला कर जायसवाल परिवार विधायक और समिति पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

इन पर है आरोप

ठीक चुनाव के समय जिस तरह से इस मुद्दे को उछाला जा रहा है, इससे राजनीतिक दुर्भावना स्पष्ट हो रही है। विधायक सुशांत शुक्ला ने भी कहा कि फर्जी तरीके से किसी और खसरा नंबर को कहीं और दर्शाकर शासकीय जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह से मुआवजा भी लिया जा चुका है, जिसकी जांच की बात से बौखला कर ही उन पर मिथ्या आरोप लगाये जा रहे हैं ताकि उनका चरित्र हनन किया जा सके।

विधायक शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग शासकीय जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वे सिर्फ स्थानीय विधायक ही नहीं है उस क्षेत्र के नागरिक भी है, जो सच्चाई से अवगत है ।उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सच्चाई उजागर होते ही सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह सत्य है तो इसका कोई प्रमाण भी होगा। बिना प्रमाण आरोप लगाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!