
बिलासपुर में मिशन अमृत के तहत बिछाए जा रहे पाइपलाइन का कार्य अब जानलेवा बनता जा रहा है । बीती रात को इसी कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई तो वहीं शहर के अधिकांश सड़कें इसके चलते जर्जर हो चुके हैं । मिशन अमृत योजना दूसरा सीवरेज बनने की ओर अग्रसर है ।अब तक यह व्यवस्था नहीं हो पाई है कि पानी कैसे पहुंचेगा लेकिन उससे पहले ही पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसे लेकर मिल रही शिकायतों पर बिलासपुर विधायक ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद रेस्टोरेशन के लिए इस पर भारी रोलर नहीं चलाये जा सकते, इसलिए जेसीबी के चक्के से ही रेस्टोरेशन का काम किया जा रहा है। इस संबंध में मिल रही शिकायतों को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है बिलासपुर विधायक ने आश्वस्त किया कि वे इस योजना के कारण लोगों को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने देंगे साथ ही दावा किया कि अमृत मिशन को दूसरा सीवरेज परियोजना नहीं बनने दिया जाएगा
