नवल वर्मा
बिलासपुर के पत्रकार उमेश मौर्य के भाई सोनू मौर्य का शव नहर में मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। लाल खदान क्षेत्र में रहने वाला सोनू मौर्य सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था। तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेका निवासी सोनू मौर्य 37 वर्ष सीसीटीवी लगाने के नाम पर हर दिन की तरह सुबह अपने घर से निकला था। शाम तक वह घर नहीं लौटा।
इधर मस्तूरी में लोगों ने नहर में युवक की बहती हुई लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को ग्राम ओखर के पास युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली। मृतक की पहचान के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरस की, जिससे सोनू के भाई उमेश मौर्य को जानकारी हुई। पूरा परिवार इस खबर से सन्न और हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि सोनू की बाइक, मोबाइल, और कपड़े गायब है। परिजनों ने भी उसकी बाइक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम भी युवक की बाइक और मोबाइल की तलाश कर रही है। हालांकि इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है कि हो सकता है सोनू नहर में नहाने उतरा हो और बह गया हो। बाद में किसी चोर ने उसके कपड़े, मोबाइल, मोटरसाइकिल आदि चुरा लिया हो ।घटना के सही कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। एक तरफ पुलिस जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है तो वही परिजन सोनू मौर्य की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं । सोनू मौर्य पिछले कुछ सालों से अपने ससुराल वालों के साथ लाल खदान में किराए के मकान में रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी और दो बेटियां भी है।