मुंगेली/ भारतीय जनता पार्टी मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के 4 मंडलों की बैठक प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता व नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि 2 सितंबर से प्रारंभ भाजपा सदस्यता अभियान में विभिन्न कठिन परिस्थितियों के बावजूद कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जिसमें वे सफल रहे हैं। 40 हजार से अधिक ऑन लाईन से व शेष ऑफ लाईन पूरा किया जा रहा है। सभी बूथों पर 2 सौ प्राथमिक सदस्य बनाने की अनिवार्यता को समय पर पूरा कर लिए जाने की बात कही। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सदस्य बनाने के आकंड़ों की जानकारी ली। साथ ही 50 सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्य बनने की अपील की।
मोहले ने नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतदान केन्द्रों में चल रहे मतदाता जोड़ने काटने के कार्यो की जानकारी ली। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि 30 अक्टूबर तक प्राथमिक व 50 सदस्य बनाने वाले को सक्रिय सदस्य बनना है। अतः 26,27,28 इन तीन दिनों में महा अभियान की तरह कार्य करें ताकि बूथ,मण्डल व विधानसभा तथा जिले के टारगेट को पूरा किया जा सके। जिला महामंत्री एवं जिला सदस्यता प्रभारी निश्चल गुप्ता ने सदस्यता अभियान की जानकारी दी। संचालन जिला सदस्यता सह प्रभारी सुनील पाठक ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम मोहले,पूर्व जिला महामंत्री मोहन भोजवानी, लोकनाथ सिंह,विनय पाण्डेय,दीनानाथ केशरवानी तथा मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के 4 मंडलो मुंगेली नगर,मुंगेली ग्रामीण, सेतगंगा, जरहागाव मण्डल के अध्यक्ष महामंत्री व जिला पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।