एक ही रात में मोबाइल दुकान और अन्य कई जगह चोरी कर ट्रेन से भाग रहे चोर को पुलिस की सक्रियता से 6 घंटे के भीतर कर लिया गया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुई चोर की पहचान

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) दो दुकानों का ताला तोड़कर समान लेकर जा रहे चोर को जब गोरखा ने पकड़ा तो गोरखा के साथ मारपीट कर मौके से भागने वाले चोर ने वार्ड 4 पार्षद के घर के सामने संतोष यादव के घर में घुसकर सुबह 5 बजे मोबाईल चोरी कर भागने वाले युवक को क्राईम ब्रांच की मदद से पुलिस ने कोरबा में हिरासत में ले लिया है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को तखतपुर क्षेत्र में अज्ञात चोर ने आंतक मचाय सबेरे पता चला कि रात में राजेश तोलानी पिता झम्मुमल तोलानी के किराना दुकान में ताला तोड़ा कर शटर में सेंटर लाक होने के कारण चोरी नही कर पाया और शटर ऊपर नही होने के कारण ठीक बगल में ही वार्ड 4 में ही सूर्या डेलीनिड्स के संचालक चंद्रहास देवांगन पिता विक्रम देवांगन के दुकान में ताला तोड़कर दुकान से पान मसाला और गैस सिलेण्डर को साईकिल में बांध कर ले जा रहा था।

तभी गोरखा राजू नेपाली ने उसे देखा तो उससे पुछताछ की तब चोर ने उसे अपना सिलेण्डर बताया जिस पर वह गोरखा से विवाद करने लगा और दोनों के बीच में बीच सड़क में रात लगभग 2:30 बजे मारपीट होती रही और वहां से वह चोर भाग खड़ा हुआ । इस मारपीट में चोर के कपड़े फट गए थे जहां वह शरन नगर के पास बडू मसीह के घर में सूखने के लिए टंगे कपड़ों को उतारकर अपने फट हुए कपड़ों को वहीं छोड़ दिया और बडू मसीह के कपड़ें को पहनकर शरन नगर से वार्ड 4 पार्षद टेकचंद कारड़ा के घर के पास पहुंचा जहां सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि वह चोर पास की घर संतोष यादव के यहां अंदर सुबह 5 बजे घुसा संतोष यादव उस समय मार्निंगवाक से लौट रहा था तभी चोर संतोष यादव के घर में सोए उसके बेटे नीरज यादव का मोबाईल वीवो कम्पनी का था जिसे चोरी कर बाहर निकला था तभी संतोष यादव ने चोर से पूछा की घर अंदर कैसे गए थे तब चोर ने उस घर को अपना घर बताया और पानी पीने गया था

बताया तब चोर के पास हाथ में मोबाईल देख उससे जब पूछा की मोबाईल कहां से लाए तब वह वहां से आजादपारा की ओर भाग खड़ा हुआ। जिसकी सूचना तखतपुर थाना प्रभारी एसआर साहू को दी गई और मोबाईल में चालू नम्बर की जानकारी दी गई उसके बाद साईबर सेल के माध्यम से चेक किया गया तब मोबाईल बिलासपुर में होना पाया गया जब साईबर और क्राईम ब्रांच के अधिकारी रेल्वे स्टेशन पहुंचे तब चोर ट्रेन से भाग खड़ा हुआ क्राईम ब्रांच ने युवक का पीछा करते हुए उसे कोरबा में धर दबोचा और उसे अब अपने साथ लेकर आ रही है। चोरी से पुछताछ के बाद आसपास में हुई चोरी की खुलासा भी होगा। पुलिस ने नीरज यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष शंकर नगर निवासी तखतपुर की रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:27