मुंगेली में पति ने लगाई कलेक्टर से गुहार: कहा- पत्नी से प्रताड़ित हूं, दीजिए इच्छा मृत्यु की अनुमति

आकाश मिश्रा

मुंगेली, छत्तीसगढ़। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति की मांग की है। यह मामला कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान सामने आया।

लोरमी क्षेत्र के ग्राम झाफल निवासी प्रवीण सिंह राजपूत ने आरोप लगाया है कि उनकी शादी वर्ष 2020 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उन्हें उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष, खासकर पत्नी की बहनों द्वारा मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।

प्रवीण सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ने कई बार उनके साथ मारपीट की है और आत्महत्या का नाटक कर उन्हें फंसाने की कोशिश की है। उनका यह भी आरोप है कि विवाह के बाद से उन्हें मोबाइल तक नहीं रखने दिया गया, जबकि उनकी पत्नी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रवीण अन्य महिलाओं से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हैं।

प्रवीण के अनुसार, 2 जून को विवाद के दौरान उनकी पत्नी ने उनकी शर्ट फाड़ दी और इसके बाद खुद की चूड़ी तोड़कर उन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा दिया। उन्होंने बताया कि 4 जून को उन्होंने थाना लोरमी में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा, “अब हालात इतने खराब हो चुके हैं कि आत्महत्या ही मेरे पास आखिरी विकल्प बचा है। मैं मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका हूं।”

इस मामले पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला परामर्श केंद्र को फैमिली काउंसिलिंग के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं, एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला समाज में बढ़ते पारिवारिक विवादों और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर चिंताओं की ओर संकेत करता है, जिस पर सभी संबंधित पक्षों को संवेदनशीलता और सतर्कता से कार्य करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:01