
कैलाश यादव

इंडियामार्ट जैसे कथित विश्वसनीय एप्प के माध्यम से थोक में व्यापार करने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पता चला कि उसने देश के कई राज्यों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था। बिलासपुर के सकरी थाने में जुलाई माह में शिकायत दर्ज कराई थी गई थी कि इंडियामार्ट के माध्यम से सूरत शहर की एक असली मेडिकल सामग्री बनाने वाली कंपनी के जीएसटी नंबर का उपयोग कर फर्जी इनवॉइस बनाकर उनसे एक लाख रुपये की ठगी की गई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इसी प्रकार की ठगी जांजगीर चंपा के भी एक व्यापारी के साथ हुई है। जानकारी जुटाते हुए पुलिस गुजरात के भावनगर पहुंची, जहां से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी ने केरल, हिमाचल प्रदेश ,उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने भावनगर गुजरात में रहने वाले बामनिया विजय भाई को गिरफ्तार किया है जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।
