
कैलाश यादव

नवभारत प्रेस के स्टोर रूम में रखें पुराने प्रेस मशीन सिलेंडर को 23 अगस्त को किसी ने चुरा लिया था, जिसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई थी। जांच में पता चला कि ऑफिस में काम करने वाले गार्ड विनोद पाटिल ने ही वह सिलेंडर चुराया था, जिसे उसने कबाड़ी शाहबाज हुसैन को बेच दिया था। गार्ड की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी के पास से ₹70,000 कीमती खराब सिलेंडर बरामद किया है । इस मामले में पुलिस ने सकरी निवासी विनोद पाटले और बंधवा पारा सरकंडा निवासी शाहाबाद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
