काम खत्म कर घर लौट रही युवती के साथ आदतन बदमाश ने की छेड़छाड़ और मारपीट, हुआ गिरफ्तार

कैलाश यादव

शॉप से घर लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई। कुदुदंड चांदनी चौक के पास रहने वाली युवती शिव टॉकीज चौक के पास एक मेडिकल शॉप में कार्य करती है। 23 अगस्त रात करीब 10:00 बजे अपने सहकर्मी के साथ वह बाइक से घर जाने निकली। उसके सहकर्मी ने युवती को उषा मेमोरियल के पास उतार दिया, जिसके बाद युवती पैदल ही घर जाने लगी। इसी दौरान इलाके का बदमाश भूपेंद्र दुबे उर्फ गोलु दुबे स्कूटी से उसके पास पहुंचा और बदनियति से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। बदमाश ने उससे उसका मोबाइल नंबर मांगा और कहा कि युवती उससे बात क्यों नहीं करती। लडक़ी को अकेला पाकर उसने बुरे इरादे से उसे आपत्तिजनक स्थान पर छूने का भी प्रयास किया ।

इससे युवती डर गई और अपने घर की ओर तेज तेज कदमो से जाने लगी लेकिन बदमाश ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। जिसके बाद युवती ने घबराकर अपने दुकान मालिक को फोन लगाया और उसे पूरी घटना की जानकारी दी। दुकान मालिक अमित उपवेजा के कहने पर युवती के बचाव के लिए उसके पास रवि छाबड़ा पहुंचा और उसने युवती को कहा कि वह घर जाए। अपने और युवती के बीच रवि छावड़ा को आता देखकर गोलू बिफर उठा और उसने गंदी-गंदी गाली क्लोज करते हुए रवि के साथ भी मारपीट कर दी। यह सब देखकर युवती बुरी तरह घबरा गई और भाग कर अपने घर पहुंची तो उसके पीछे दौड़कर भूपेंद्र दुबे भी पहुंच गया और उसने गेट को इस कदर धक्का दिया कि गेट युवती के सर पर लगा और उसके सर से खून बहने लगा ।शोरगुल सुनकर युवती के मकान मालिक और अन्य लोग पहुंच गए। भीड़ बढ़ता देख गोलु दुबे उर्फ पंडा अपनी स्कूटी लेकर भाग गया।
पूरी घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने में दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को कुदुदंड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया
। पता चला कि गोलु दुबे के खिलाफ थाना सिविल लाइन में ही छह मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!