
कैलाश यादव

बिलासपुर के कोटा, तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी जैसे ब्लॉक में मितानिनो एवं प्रशिक्षकों को राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में पीड़ित कलेक्ट पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंप कर बताया कि राज्यांश राशि और प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण मितानिनों का घर चलना मुश्किल हो गया है, इसलिए रक्षाबंधन से पहले भुगतान की मांग की गई है। आवेदन के माध्यम से मांग की गई कि मितानिन एवं प्रशिक्षकों की क्षतिपूर्ति जिले की बजाय बीएमओ कार्यालय से किया जाए। फिलहाल जिला से भुगतान होने से समस्या आ रही है। बताया गया कि मितानिनों की मई 2023 से अगस्त 2023 का राज्यांश राशि लंबित है। चार माह की राशि के जल्द भुगतान की मांग की जा रही है ।

इसी तरह जून 2023 से जुलाई 2023 की प्रोत्साहन राशि भी त्यौहार से पहले देने की मांग की गई है। बताया गया कि मितानिनों को राज्य सरकार द्वारा ₹2200 मानदेय देने का आदेश पारित हो चुका है। उस राशि को अप्रैल 2023 से लेकर अगस्त 2023 यानी 5 माह की राशि खाते में जल्द से जल्द देने की मांग की गई है। मितानिनों और प्रशिक्षकों को माह के 5 तारीख तक प्रोत्साहन राशि देने की भी मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो फिर 30 अगस्त को सभी मितानिन कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेंगी।

