अगहन मास में लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना परम फलदायी मानी जाती है। यही कारण है कि पवित्र अगहन मास में बिलासपुर के प्राचीन मंदिरों में से एक सदर बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी अगहन मास के प्रत्येक गुरुवार को विशेष अनुष्ठान संपन्न होंगे ।अगहनमास के गुरुवार को शाम 5:00 बजे भगवान के निराकार स्वरूप का अभिषेक और सप्त धान्य अर्चना किया जाएगा। प्रातः 8:00 बजे और संध्या 6:00 बजे अगहन मास की कथा का पाठन और श्रवण होगा। इस अवसर पर यजमान कथा श्रवण और पूजा अर्चना के लिए मंदिर से संपर्क कर सकते हैं । अगहन गुरुवार को घरों में भी लक्ष्मी नारायण की विशेष पूजा अर्चना होगी, विशेष कर ब्राह्मण परिवारों में।