

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर में सुबह हुई सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । अभी सड़क से खून सूख भी नहीं पाया था कि इसी दौरान मस्तूरी के ही ग्राम टिकारी मेन रोड में बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। करीब 12:00 बजे ग्राम टिकारी मेन रोड में बोलेरो क्रमांक सीजी 11 BJ 1848 ने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 x 7848 को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक और उसके पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल में सवार दोडकी निवासी 17 वर्षीय धनराज कुशल और 15 वर्षीय रणवीर मरकाम की मौत हुई है, जिनके शव को मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

