
किशोर महंत कोरबा
कटघोरा-अम्बिकापुर मार्ग पर सामने आए हृदय विदारक सड़क हादसे की ठीक दूसरे दिन यानी आज कटघोरा थाना के ही कसनिया के पास फिर से सड़क खून से लाल हो गया. तेज रफ्तार सवारी बस में एक बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम सामने नही आ सका है.
उसके साथियों के मुताबिक वह आज रविवार होने की वजह से कटघोरा किसान मेला घूमने पहुंचा हुआ था वह करीब 5:30 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर वापिस ढेलवाडीह जाने के लिए रवाना हुआ था वह अहिरन नदी के आगे धर्म कांटा के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही आशीष बस सर्विस (सीजी 10 जी 1024) के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे सीधी टक्कर मार दी इस ठोकर से युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि ड्राइवर फरार बताया जा रहा है फिलहाल मृतक के शव को कटघोरा मर्च्युरी में रखा गया है कल वैधानिक कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा मृतक मूलतः महाराष्ट्र राज्य का रहने वाला था वह अप्रेंटिस के तौर पर एसईसीएल के सिंघाली परियोजना में कार्यरत था
