कांग्रेस में टिकट बंटवारे का फार्मूला बताने बिलासपुर पहुंची प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने की दावेदारों से चर्चा

कैलाश यादव

भाजपा के नक्शे कदम पर चलते हुए कांग्रेस भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन सिलसिलेवार प्रक्रिया के साथ कर रही है। बिलासपुर और मुंगेली जिले के कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी नेताओं से प्रत्यक्ष चर्चा के लिए एआईसीसी महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा बुधवार को बिलासपुर पहुंची, जहां उन्होंने दिनभर कांग्रेस नेताओं से रायशुमारी की ओर प्रत्याशी चयन पर विस्तार से बातचीत हुई। इस दौरान दावेदारों ने भी उनसे मुलाकात की।
ऐसा माना जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग कांग्रेस के लिए मन मुताबिक परिणाम देने वाला नहीं रहा। संभाग की 24 सीटों में से आधे सीट पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, इसीलिए यहां प्रत्याशी चयन के लिए फूंक फूंक कर कदम उठाए जा रहे है । मंगलवार की रात रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद बुधवार को कुमारी शैलजा बिलासपुर पहुंची इसके बाद वे जांजगीर और कोरबा की जाएंगी। चुनाव समिति की बैठक में तय किया गया कि टिकट के सभी दावेदारों को अपने ब्लॉक में आवेदन देना होना। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आवेदन पर सिफारिश करेंगी, जिसके बाद जिला मुख्यालय और पीसीसी को भेजा जाएगा।

बुधवार को बिलासपुर पहुंची कुमारी शैलजा से छत्तीसगढ़ भवन में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के बिलासपुर, कोटा, बिल्हा, तखतपुर, मुंगेली, लोरमी, बेलतरा, मस्तूरी क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष मुलाकात की। कुमारी शैलजा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन करने वालों को कोई लाभ नहीं होना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीधे बड़े नेताओं या फिर सिफारिश के साथ आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे । सभी दावेदारों को ब्लॉक कमेटी से ही होकर आना पड़ेगा।
इधर कांग्रेस में गुटबाजी के सवालों पर उन्होंने कहा कि सभी दावेदार खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं और उनका प्रयास होता है कि वे खुद को बेहतर सिद्ध करें। इसे उन्होंने गुटबाजी मानने से इनकार किया। इधर उन्होंने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को भाजपा का नकल मानने से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा खुद अपना घर संभाले । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमले किये और उन्हें सभी मोर्चो पर नाकाम बताया।

कांग्रेस ने टिकट वितरण का फार्मूला तैयार किया है, जिसके तहत 17 से 22 अगस्त तक दावेदारों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन देने होंगे। इसके लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होगा। 24 अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नाम को लेकर बैठक की जाएगी। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पास आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 29 अगस्त तक हर हाल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी है। जिला कांग्रेस कमेटी तीन नाम का पैनल बनाकर पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास भेजेगी, जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे। यह पूरी प्रक्रिया हर हाल में 1 सितंबर से पहले पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!