पिकअप के चालक को लग गई झपकी तो डीजल चोरों ने पार कर दिए 24 कार्टून ब्रांडेड घी, औनेपौने दाम में सड़क किनारे घी बेचते पकड़े गए चोर

आपने तरह-तरह के चोरों के बारे में सुना होगा, आज हम आपको एक ऐसे की चोर की करतूत बताने जा रहे हैं जो चोरी का घी बड़े ही सस्ते दाम में बेच रहा था और इसी कोशिश में पकड़ा भी गया। लोगों को ब्रांडेड घी इतनी कम कीमत पर मिलने से शक हुआ और बात पुलिस तक जा पहुंची।
10 अगस्त को लोकेश सूर्यवंशी के पिकअप वाहन में 140 कार्टून अनिक घी लोड कर व्यापार विहार तुषार ट्रेडर्स के लिए अनिक मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से भेजा गया था। रास्ते में रात अधिक हो जाने और रात में व्यापार विहार बंद होने के कारण वाहन चालक लोकेश सूर्यवंशी अपनी गाड़ी लेकर घर सोने जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसे गहरी नींद लग गई और वह लगरा के करण फ्यूल्स के पास बोलेरो पिकअप वाहन खड़ी कर सो गया। सुबह जब उसकी नींद खुली तो देखा कि गाड़ी में लोड 140 कार्टून अनिक घी में से 24 कार्टून गायब है। रात में कोई चोर 24 कार्टून घी लेकर गायब हो गया था, जिसकी शिकायत कंपनी के अकाउंटेंट वैष्णव पटेल ने सरकंडा थाने में की थी।


इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम कुली के मेन रोड में एक व्यक्ति ब्रांडेड घी बहुत ही सस्ते दाम में आने जाने वाले लोगों को बेच रहा है। घी बेचने वाला आदतन डीजल चोर है । पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति अपने हाथ में घी का डिब्बा लेकर खड़ा था और पास में एक प्लास्टिक की बोरी पड़ी थी। पुलिस ने जब उससे घी के संबंध में पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बलौदा निवासी सुकुमार बघेल ने 10 अगस्त की रात पिकअप वाहन से अपने साथी संजीत कुमार अनंत के साथ मिलकर 24 कार्टून घी चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस उसके कब्जे से 9 कार्टून घी ही बरामद कर पाए बाकी 15 कार्टून घी वह बेच चुका था, जिससे बेचकर मिले 1200 रु पुलिस को मिले हैं। घी चोरी करने के लिए आरोपियों ने स्कॉर्पियो वाहन का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बिरगहनी बलौदा बाजार निवासी शिव कुमार बघेल और हरदी बलौदा निवासी संजीत कुमार अनंत को गिरफ्तार किया है।

More From Author

कांग्रेस में टिकट बंटवारे का फार्मूला बताने बिलासपुर पहुंची प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने की दावेदारों से चर्चा

स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव में शामिल हुए भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *