
आकाश दत्त मिश्रा

कथित बिल्डर और आदतन अपराधी स्वाधीन नाग चौधरी के खिलाफ महिला रेलकर्मी ने सरेराह छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले भी स्वाधीन नाग चौधरी के खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बैंक में घुसकर हंगामा करने जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज है।
सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय महिला रेलवे में कार्यरत है। पिछले काफी समय से वो जब भी ड्यूटी में आती या जाती रास्ते में स्वाधीन नाग चौधरी उसे परेशान करता था। बीते 7 अगस्त को महिला ऑफिस से घर जाने के लिए निकली तो स्वाधीन नाग चौधरी ने उसे रास्ते में रोकने की कोशिश की और उसके साथ अभद्रता की । इसके एक दिन बाद 9 अगस्त को महिला कर्मी जब ड्यूटी से घाट लौट रही थी तो एक बार फिर उसका इंतजार स्वाधीन नाग चौधरी कर रहा था। उसने महिला को रोक लिया और उसे जबरदस्ती कर में बिठाकर उसे अगवा करने का प्रयास किया। महिला ने जब प्रतिकार किया तो वो उसे धमकाने लगा। किसी तरह शोर मचाकर महिला ने खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया। इधर शोर सुनकर स्वाधीन नाग चौधरी भाग खड़ा हुआ। इसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज की है। तोरवा पुलिस ने बताया कि स्वाधीन नाग चौधरी आदतन बदमाश है ।खासकर महिलाओं के साथ छेड़खानी के उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है ।पीड़ित महिला ने ऐसे आदतन अपराधी का नाम गुंडा सूची में डालने और उसे जिला बदर करने की मांग की है।
